Sunday, January 16, 2011

स्थापना दिवस: विकास कार्यो को दी गयी गति

फारबिसगंज/पलासी/कुसराकाटा/जोकीहाट(अररिया) : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर कुर्साकाटा प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष स्टेडियम में विकास शिविर के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभुकों को लाभ दिया गया। विधायक आनंदी प्रसाद यादव व एसडीओ डा. विनोद कुमार ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।
शिविर में महादलित, भू क्रय केवाला वितरण, बंदोबस्ती, बासगीत पर्चा, नामंतरण, इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, केसीसी, बालिका पोशाक वितरण व विकलांग प्रमाण पत्र वितरण किया गया। शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, अंचल, बैंक आदि के काउंटरों पर अधिकारियों द्वारा लाभुकों को लाभ देने व आवेदन लिया गया। विधायक श्री यादव ने बटराहा कांड में मृतकों के परिजनों को एक एक लाख का चेक वितरित किया। इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता विधानचंद्र यादव, वरीय प्रभारी जफर रकीब, एसडीओ डा. विनोद कुमार, बीडीओ पृथ्वीनाथ पांडेय, सीओ विजय शंकर सिंह, बैंकों के बीएम आदि मौजूद थे।
फरबिसगंज से हप्र के अनुसार नगर परिषद कार्यालय में विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए विकलांगों की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जयनारायण प्रसाद के नेतृत्व में डा. अतहर एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। शिविर में मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, अनिल सिन्हा, रीता गुप्ता, मोती खान, अशोक सिंह, मो. इरफान, दिलीप पासवान आदि रहे।
पलासी निसं के अनुसार स्थापना दिवस पर प्रखंड मुख्यालय में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उप समाहर्ता रंजन चौहान, सीओ अरूण कुमार शर्मा, बीडीओ अमिताभ, प्रखंड कृषि पदा. प्रभात कुमार, डा. जहांगीर आलम, तपेश्वर शाही, नवीन किशोर प्रसाद, डा. नंदलाल चौधरी, मो. नोमानी संबंधित जांच टीम के साथ मौजूद थे। शिविर में इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, जाब कार्ड का वितरण, सुखाड़ राहत, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना आदि राशि वितरित के करने के अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण व मुफ्त दवा वितरण आदि कार्य किये गये। मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत बालक-बालिकाओं के बीच कुल आठ लाख 50 हजार रूपये की राशि वितरित की गयी।
जोकीहाट निप्र के अनुसार जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख मुर्शिदा बेगम की अध्यक्षता में विशेष विकास शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर की मानिटरिंग कर रहे वरीय उप समाहर्ता रवींद्र राम ने बताया कि कृषि, बाल विकास, शिक्षा, मनरेगा, बीआरजीएफ, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक राशि, पारिवारिक लाभ एवं बैंकों से ऋण सहित कई लाभ शिविर के माध्यम से लाभुकों को दिया जा रहा है। इस मौके पर एनईपीके डायरेक्टर विजय कुमार, बीडीओ मो. सिकंदर, बीईओ ग्यासुद्दीन अंसारी, सीडीपीओ सबाना परवीन, पीओ सुनील कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिनंदन सिंह सहित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment