Monday, January 17, 2011

कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित


अररिया : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ की जिला शाखा अररिया के तत्वावधान में रविवार को महासंघ कार्यालय परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राशि संघ (गोप गुट) के प्रमण्डलीय अध्यक्ष भुनेश्वर प्र. यादव ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासंघ के राज्य सचिव रामसेवक सिंह मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न मांगों को ले राज्य के तमाम शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये विगत 59 दिवसीय हड़ताल राजनीतिक रूप से सफल रही परंतु सांगठनिक तौर पर कुछ खामी भी रही। मुख्यमंत्री से लेकर सचिव स्तर पर कर्मचारी शिक्षकों के समस्याओं का निदान शुरू है। महासंघ द्वारा पूर्व के हड़ताल अवधि का सामंजन, केन्द्रीय वेतनमान, दमनात्मक कार्रवाई की वापसी, छटनीग्रस्तों का समायोजन आदि मुद्दों पर कार्यवाई प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने संगठनों की मजबूती पर बल दिया। सम्मेलन को लव कुश सिंह, सौरभ कुमार सुमन, भुनेश्वर प्रसाद, रविश कुमार, बानेश्वर प्र. वर्मा, माधव प्रसाद, कृष्ण मुरारी सहाय, मणिभूषण झा, निखिल कुमार, रमेश चन्द्र, मो. शाकिर रेजा समेत दर्जनों कर्मचारियों ने संबोधित किया।

0 comments:

Post a Comment