Monday, December 20, 2010

थम नहीं रहा 11 केवी तार के टूटने का सिलसिला

रेणुग्राम(अररिया),जाप्र: विद्युत तार की जर्जर स्थिति से कभी भी जानमाल को व्यापक नुकसान पहुंच सकता है। आये दिन फारबिसगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्यारह हजार वोल्ट का वायर का टूटना जारी है। वहीं टूटे तारों को नहीं बदले जाने से लोगों के समक्ष बिजली की समस्या उत्पन्न है। विगत माह में बारा, मानिकपुर, सिमराहा कलोनी आदि गांवो में बिजली प्रवाहित ग्यारह हजार वोल्ट की तार गिरने की घटना होने के कारण जान-माल का नुकसान हो चुका है। फिर भी विभाग जर्जर तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो चुकी है। वहीं बारा एवं मानिकपुर नहर के किनारे तार गिरने की घटना में आधा दर्जन मवेशी की काल ग्रसित हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर हाई टेंशन वायर जिस पर ग्यारह हजार वाट की बिजली प्रवाहित होती है जो अररिया-फारबिसगंज उच्च मार्ग के ऊपर से आर-पार होती है यह वायर भी बिना किसी सेफ जाली के कई स्थानों पर गुजर रहा हे। जिसमें बारा, मानिकपुर, डोड़िया चौक, बरदाहा चौक शामिल हैं। इन महत्वपूर्ण चौक पर सड़क से आर-पार हुए इन तीन फेजों के तार बिना सेफ जाली के गुजरा है। ऐसी स्थिति में अगर कोई तार टूट कर गिरता है तो उसकी चपेट में आम राहगीर सड़क होकर गुजर रहे बस, ट्रक सहित कई वाहन कभी भी आ सकते हैं। वहीं बारा के निकट टूटे तार को नहीं बदले जाने से ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर है। पिछले दिनों इसी को लेकर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम भी किया था।

0 comments:

Post a Comment