Monday, December 20, 2010

पेंशनर डे साप्ताहिक समारोह 21 को

अररिया, निसं.: बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा अररिया के द्वारा पेंशनर डे साप्ताहिक कार्यक्रम 21 दिसम्बर को जिला पेंशनर समाज सभा भवन में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी समाज के जिलाध्यक्ष नवल किशोर दास एवं सचिव राज मोहन सिंह राघव ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बतया कि कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह द्वारा किया जायेगा। वहीं समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार भाग लेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार, ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक जफर रकीब एवं अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में बुजुर्ग पेंशनरों को वरीयता के आधार पर सम्मानित भी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment