अररिया, निसं.: ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के झौवा में तेजाब पिलाकर गर्भवती की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है।
पहली प्राथमिकी मृतका के पति मो. इबरार आलम ने दो नामजद एवं पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 536/10 धारा 147, 148, 149, 341, 342, 324, 326, 452 एवं 302 के तहत करायी है। जबकि दूसरी प्राथमिकी मृतका के पिता मो. अनवार ने जोकीहाट में अपने दामाद के विरुद्ध कराया है। नगर थाना में दर्ज कांड में मृतका के पति ने पुलिस के समक्ष बताया कि गत 17 दिसम्बर की रात जब उनकी पत्नी नोखेज अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ पेशाब करने गयी थी, उसी समय दो अपराधियों ने उसे मुंह में एक बोतल घुसा दिया और सीने पर हथियार सटाकर रखा। इसके बाद अपराधी उनकी पत्नी को लेकर उनके पास आया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक पांच अन्य अपराधियों ने उन्हें दबोच लिया और चाकू का बार कर दिया। इस दौरान उनके भी शरीर पर भी तेजाब छिड़क दिया।
0 comments:
Post a Comment