भरगामा(अररिया) : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीन व अन्य के नाम पर आर्थिक शोषण का मामला विभागीय चौकसी व अधिकारियों के देखरेख के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति यह है कि खासकर रेबीज वैक्सीन को लेकर आये दिन मरीज केन्द्र के चक्कर लगाने पर मजबूर है। जबकि अतिरिक्त उगाही के बाद यही वैक्सीन अन्य मरीज को चिकित्सा कर्मियों द्वारा बड़ी ही सहजता के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।
इधर मरीज के द्वारा उठाये जा रहे समस्या की पुष्टि करते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार एवं भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह ने स्थिति में या फिर कथित भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाने की स्थिति में सिविल सर्जन एवं जिलाधिकारी से भेंट करने की बात कही है। प्रखंड के विभिन्न लोगों में मंगलवार चरैया निवासी प्रणव कुमार, वीरनगर निवासी मो. मुस्ताक, हरिपुर कला पंचायत निवासी विनय कुमार आदि ने बताया कि चिकित्सक द्वारा पुर्जा बनाये जाने के बाद भी एएनएम सुनीता कुमारी के द्वारा बतौर रिश्वत 50 से 200 रूपये तक की मांग की जाती है। एवं नहीं देने की स्थिति में अन्यत्र रेफर करने का आरोप लगाया है।
इधर, नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक देवयंती यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाराजगी जतायी है। साथ ही प्रखंड वासियों से इस तरह की लगातार शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए तत्काल विभागीय उच्चाधिकारियों से भेंट करने एवं कार्रवाई हेतु सूचना देने की बात कही है। इधर चिकित्सा पदा. भरगामा डा. सुखी राउत के केन्द्र से बाहर रहने के कारण मामले को लेकर बातचीत नहीं हो पायी है। जबकि एएनएम सुनीता ने इस तरह के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए इसे निहित स्वार्थ से प्रेरित बताया है।
0 comments:
Post a Comment