भरगामा(अररिया),जासं: विभागीय देखरेख तथा प्रशासनिक अधिकारियों के बावजूद भरगामा प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत कथित लूट-खसोट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा नहीं है कि इस लूट-खसोट को लेकर ग्रामीणों ने आवाज नहीं उठायी गयी हो। रोचक तो यह है कि अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए बड़ी ही सफाई से इस आवाज को दबा दिया गया तथा विभागीय अधिकारी उक्त समस्या से आखिरकार अंजान बने रहे।
फिलवक्त खजूरी पंचायत के वार्ड नं. 01 में मनरेगा के तहत सड़क निर्माण तथा मिट्टी भराई का कार्य करवाया जा रहा है। खास बात यह है कि योजना, इसका प्रारूप या फिर प्रशासनिक स्वीकृति की राशि क्या है? इसका पता कार्यस्थल पर मौजूद कमेटी या संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को भी नहीं है। इतना हीं नहीं इस जानकारी से जुड़ा कोई भी कार्यस्थल पर कार्य प्रारंभ के तीसरे दिन भी नहीं लगाया जा सका है। और तो और लोगों का आरोप है कि कार्य में अन्यत्र क्षेत्र के या फिर धड़ल्ले से फर्जी जॉब कार्ड धारियों का उपयोग कर मजदूरों का दोहरा शोषण किया जा रहा है। जबकि दिलचस्प है कि उक्त समस्या के प्रति न तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गंभीर है न जिम्मेदार अधिकारी और न प्रखंड प्रशासन। हालांकि इस संबंध में पंचायत रोजगार सेवक से किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं हो पायी है।
मामले को गंभीर बताते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी रामगंगा ने इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की बात कही है। अनियमितता या कथित लूट-खसोट पर विभाग कितने हद तक लग पाती है यह तो अलग सवाल है। बहरहाल मनरेगा के नाम पर कथित लूट-खसोट का काम खासकर भरगामा में चरम पर है।
0 comments:
Post a Comment