अररिया, संस: अररिया मुख्यालय स्थित आजाद एकेडमी मस्जिद के नवनिर्माण व विस्तार को लेकर मोहल्लावासियों की एक बैठक रविवार को आयोजित की गयी। बैठक की सदारत हाजी मुश्ताक आलम ने की। मौके पर आजाद नगर मोहल्ले के निवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
मस्जिद के इमाम कारी नियाज अहमद कासमी ने बताया कि पिछले एक वर्षो से मस्जिद के विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर है। जो मोहल्लावासियों की मदद से मुमकिन हो पाया है। कारी नियाज कासमी ने बताया कि जो दुनियां में मस्जिद बनाएगा अल्लाह जन्नत में उसे घर देगा। मस्जिद जब तक कायम रहेगी और जब तक इसमें लोग इबादत करते रहेंगे तब तक मस्जिद बनाने में सहयोग करने वालों को इसका सवाब मिलता रहेगा।
बैठक में हाजी सिद्दीक आलम, इंजीनियर अब्दुर रहमान, प्रो.रकीब अहमद, प्रो. इमाम हुसैन, अबूलैस आलम, वजाहत करीम, मो. शाहिद अख्तर, अब्दुल कुद्दुस, अफरोज आलम, मोअज्जम करीम, बदरूद दोजा, असरार अहमद, अब्दुल मन्नान, नूर मोहम्मद, मास्टर शमीम अख्तर, नसीर एडवोकेट, शमसेर आलम, साजिद अनवर, आले हसन आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment