Monday, December 20, 2010

दहेज के लिए हुई नोखेज की हत्या

जोकीहाट(अररिया),निप्र.: ताराबाड़ी थानांतर्गत झौवा गांव में तेजाब पिलाकर गर्भवती नोखेज की हत्या के बाद उसके पीड़ित पिता मो. अनवार ने जोकीहाट पुलिस के समक्ष अपनी बेटी की मौत के पीछे दहेज का मामला बताया। वहीं, हत्या के आरोप में पुलिस ने नोखेज के पति इबरार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

0 comments:

Post a Comment