Monday, January 10, 2011

शंख ध्वनि के साथ हुई प्रतियोगिता की शुरूआत

अररिया : अररिया आर.एस. स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंति सह वार्षिकोत्सव के अवसर पर हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की शुरूआत रविवार को शंख ध्वनि से हुई। इसी कड़ी में अन्तरविद्यालय निबंध, चित्रकला, भाषण एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता की शुरूआत डा. गौरी कांत झा की अध्यक्षता में हुई। निर्णायक मंडली में अरुण कुमार सुत्रधार एवं एस.एन. विश्वास शामिल थे। इधर प्रतियोगिता की शुरूआत विद्यालय के निदेशक डा. संजय प्रधान ने शंख ध्वनि कर की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बी.एन. झा ने शंख ध्वनि की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में केशव नाथ झा प्रथम, गौरव कुमार झा, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विनय शील गौतम रहे। जबकि बैडमिंटन के एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सचिन अकेला, द्वितीय स्थान पर सूरज पाठक एवं तृतीय स्थान रोहित चौधरी ने प्राप्त किया। वहीं अंतरविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आदित्य, उत्पल, साक्षी, द्वितीय स्थान पर एवं तृतीय स्थान अभिषेक व नादिर ने प्राप्त किया।

0 comments:

Post a Comment