Friday, January 14, 2011

शादी का झांसा का देकर युवती का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

फारबिसगंज(अररिया) : शहर के पटेल चौक वार्ड नं. 9 निवासी एक अविवाहिता युवती का शादी का झांसा देकर अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। 29 दिसंबर को इस घटना को लेकर अपहृत युवती विनीता कुमारी (काल्पनिक नाम) की मां ने फारबिसगंज थाना में गुरूवार की संध्या प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार स्टेशन चौक वार्ड संख्या 14 निवासी गौतम कुमार साह पर अपने पिता राजकुमार साह, मां, भाई के साथ मिलकर उसकी बेटी का अपहरण शादी का झांसा देकर किये जाने का आरोप लगाया है। घटना के दिन मुन्नी देवी अररिया किसी काम से गयी हुई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 comments:

Post a Comment