Wednesday, January 12, 2011

ठाकुर अनुकूलचंद्र जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक

अररिया : आगामी 15 जनवरी से स्थानीय ग‌र्ल्स हाई स्कूल में शुरू होने वाले ठाकुर अनूकुल चन्द्र जी के 123वां जन्मोत्सव की तैयारी को ले सोमवार को नव रत्‍‌न चौक के समीप सुखेन्द्रु विश्वास की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। बताया गया कि दो दिवसीय जन्मोत्सव में विनती, प्रार्थना, धर्मग्रन्थ पाठ, नाम जप व शोभायात्रा कार्यक्रम शामिल हैं। बैठक में रामाकांत वर्मा, गौरी शंकर लाल हास, जर्नादन प्र. दास, दिनेश लाल दत्त, गीता देवी, अंजली देवी आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment