Thursday, January 13, 2011
युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे स्वामी विवेकानंद: पांडे
अररिया : भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र संगठन अररिया के तत्वावधान में बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। अररिया स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सभी नौ प्रखंडों से आये युवकों ने भा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन नेयुके के जिला समन्वयक शिव जी पांडे ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात स्वामी जी ने चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर बोलते हुए शिवजी पांडे ने कहा कि स्वामी जी युवा के लिए प्रेरणा दायक थे। स्वामी जी कहते थे जीवन में सफलता प्राप्त करना है तो निर्धारित उद्देश्य के लिए कठिन परिश्रम करना जरूरी है। सही दिशा में हम अगर प्रयास करेंगे तो सफलता कदम चूमेगी। युवा को राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़कर देश हित में काम करने की जरूरत है। मौके पर साक्षरता समिति के डीपीसी कमर, बसंत कुमार ने भी युवाओं को भी संबोधित किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment