Wednesday, January 12, 2011
भूमि विवाद के मामले में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
कुर्साकांटा (अररिया) : भूमि विवाद को लेकर प्रखंड के डहुबाबाड़ी गांव में पिछले 28 दिसंबर को हुई मारपीट में रविवार को डहुवाबाड़ी निवासी शशि भूषण कुमार निरंजन के फर्द बयान पर उसी गांव के 9 व्यक्तियों के विरुद्ध कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 02/11 दर्ज की गयी है। सदर अस्पताल अररिया में उ.अ.नि शशि भूषण कुमार के पुअनी नघुनी राम नगर थाना अररिया के समक्ष फर्द बयान पर उसी गांव को रामदेव पासवान, विनोद पासवान, अरुण पासवान, दुर्गी पासवान, विमला देवी, मंजु देवी, मिना देवी, टुनाई पासवान एवं तिरथानन्द पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जान माने की नियत से अभियुक्त गण द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिससे शशि भूषण कुमार को गंभीर चोट आयी और वह सदर अस्पताल में इलाज करा रहा है। ज्ञात हो कि उभयपक्ष रामदेव पासवान की पत्नी विमला देवी के द्वारा पूर्व में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। जिसमें कुर्साकांटा थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अररिया जेल भेज दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment