बथनाहा(अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी के 24वीं बटालियन मुख्यालय में चल रहे सिपाही भर्ती अभियान में मंगलवार को लिखित परीक्षा ली जायेगी। जिसमें कुल 41 सौ अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस बाबत भर्ती बोर्ड के चेयरमेन महेश कुमार ने बताया की परीक्षा का परिणाम 21 जनवरी तक आयेगा। जिसे वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। चेयरमैन श्री कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन के बाद मेडिकल एक्जाम की तिथि की घोषणा की जायेगी। उल्लेखनीय है कि बथनाहा एसएसबी कैंप में विगत 15 दिसंबर से सिपाही बहाली चल रही है।
0 comments:
Post a Comment