Thursday, January 13, 2011

पेट्रोल पंप से लूटी गई राशि को लेकर चर्चा

अररिया : अररिया जीरोमाइल स्थित नेशनल फ्यूल सेंटर से लूटी गयी राशि को लेकर कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं। पंप कर्मियों ने बताया कि अपराधियों ने तीन लाख से अधिक राशि लूट ली थी। एसडीपीओ मो. कासिम ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शीघ्र ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा। सभी इतनी बड़ी राशि लूटे जाने को लेकर कर्मी बताते हैं कि दोपहर बाद ही पंप से करीब तीन लाख रूपये बैंक में जमा कराये गये थे। फिर कुछ ही घंटों में कैश काउंटर पर इतना पैसा कैसे आया।
इधर पंप के चारों ओर दुकाने खुली रहती है। महज सौ मीटर दूर पुलिस कैंप है। पंप कर्मियों ने बताया कि अपराधियों की संख्या 10 से 12 थी। जबकि जीरोमाइल कैंप में छह पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हमेशा रहती है। जो सड़क या फिर वृक्ष के नीचे खड़े रहते हैं। लोगों के बीच हो रही चर्चाओं पर विश्वास करें तो लूट की रकम कुछ हजारों में हो है किंतु वास्तविकता क्या है जांच के बाद स्पष्ट हो ही पायेगा।

0 comments:

Post a Comment