Thursday, January 13, 2011

बैठक में द्विजदेनी की जयंती मनाने का निर्णय

फारबिसगंज(अररिया) : बुद्धिजीवी विचार मंच के कार्यालय आश्रय में गुरूवार को प्रबुद्धजन व साहित्य प्रेमियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कवि व नाटककार पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी की जयंती शनिवार को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर विनोद कुमार तिवारी द्वारा सम्पादित लघु पत्रिका साहित्य समूह द्विजदेनी विशेषांक के लोकार्पण का निर्णय भी लिया गया। बैठक में प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, डा. मोतीलाल शर्मा, कर्नल अजीत दत्त, डा. जगदीश लाल मंडल, डा. एनएल दास, डा. विद्या नारायण ठाकुर, उमाकांत दास, डा. सुधीर धरमपुरी, डा. अनुज प्रभात, विनोद कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment