Thursday, January 13, 2011
जलसा की तैयारी को लेकर बैठक
अररिया : रानीगंज प्रखंड अंतर्गत मदरसा अजीजिया रामपुर के सौजन्य से आयोजित होने वाले जलसे को लेकर एक बैठक मदरसा परिसर में पूर्व प्रखंड प्रमुख मो. सैफुल्लाह की अध्यक्षता में गुरूवार को की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नौशाद आलम उपस्थित थे। मदरसा के शिक्षक मो. आबेदुल्लाह ने बताया कि इसलाहे मआशरा व तालीमी बेदारी को लेकर होने वाले इस जलसे में मुल्क के नामी गरामी उलमा हजरात भाग लेंगे। बैठक में मौलाना मुख्तार रहमनी, मौलाना नौशाद कासमी, शैलेस सुमन, मौलाना अताउल्लाह आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment