Wednesday, January 12, 2011

पोस्टमास्टर के विरुद्ध होगी कार्रवाई: बीडीओ

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के पथराबाड़ी पंचायत के पोस्टमास्टर मो. बदरूद्दीन एवं उनके सहयोगियों द्वारा वृद्धापेंशन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लाभुकों से अवैध राशि की वसूली बड़े पैमाने पर की गयी है। इस सिलसिले में जोकीहाट बीडीओ मो. सिकन्दर ने बताया कि दर्जनों लोगों ने उक्त पोस्टमास्टर के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत को लेकर पथराबाड़ी में कई लाभुकों से अवैध राशि वसूलने की जानकारी मिली है। बीडीओ ने बताया कि इस मामले में पोस्टमास्टर पर कार्रवाई की जायेगी तथा विभाग को भी सूचना दी जायेगी।

0 comments:

Post a Comment