अररिया : स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आगामी 26 जनवरी के मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में पूरे जिले में चेतना यात्रा निकाली जायेगी। चेतना यात्रा की सफलता को लेकर बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में जिला स्वास्थ्य समिति के समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एम. सरवणन ने किया। इस बैठक में पीएचसी प्रभारी, सीडीपीओ, स्वास्थ्य प्रबंधक व एनजीओ प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
बैठक में डीएम एम. सरवणन ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी या विशेषताएं आज भी आम लोगों को पता नहीं है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर बैंक लगाकर लोगों के बीच जानकारी बांटने पर उन्होंने बल दिया। उन्होंने कहा कि जब तक स्वास्थ्य लाभ देने के लिए एनजीओ, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक व महिला संगठनों को जोड़ा जा सकता है। वहीं सीएस डा. धनुषधारी प्रसाद ने कहा कि चेतना यात्रा के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब एवं महादलित मुहल्लों में भी स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करना है। वहीं डीपीएम रेहान अशरफ ने यात्रा के उद्देश्य व कार्यो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डीपीओ चंद्र प्रकाश, महामारी रोग विशेषज्ञ अमलेन्दू झा, आशा डीसीएम अंजूलता आदि भी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment