Tuesday, January 11, 2011
अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में आपूर्ति की समीक्षा
अररिया : सदर एसडीओ वेश्म में सोमवार को अनुमंडल स्तरीय आपूर्ति अनुमंडल समिति की बैठक में आपूर्ति विभाग से संबंधित कई अहम विषयों की समीक्षा की गयी। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने किया। बैठक में सर्वप्रथम जिला स्थापना दिवस के मौके पर आपूर्ति विभाग के कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। बैठक में समिति सदस्यों द्वारा उठाये गये जनहित समस्याओं पर एसडीओ डा. कुमार ने निबटारा करने व कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सदस्यों ने कहा कि आज भी शहर के डीलर अपने आवंटित वार्डो में दुकान नहीं चला रहे हैं। जबकि उन्हें आवंटित स्थल पर जाने के लिए कई बार निर्देश दिया गया। वहीं कुछ समिति सदस्यों ने गैस की उत्पन्न कृत्रिम समस्या पर भी चर्चा क। उसके अतिरिक्त कुछ डीलरों द्वारा मनमानी करने की भी शिकायत हुई। इन सब बातों पर डा. कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बैठक में एसडीओ नासीरउद्दीन, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा, रानीगंज विधायक प्रतिनिधि उमेश मिश्र, जदयु जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, जिप सदस्य दयानंद फौजी, जदयु के उमेश राय, कांग्रेस के सदरे आलम समेत कई आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment