Thursday, January 13, 2011

अपराधियों के निशाने पर रहा है यूबीजीबी कालाबलुआ

रानीगंज (अररिया) : अपराधियों के खास निशाने पर रहा है कालाबलुआ स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा। रानीगंज सरसी मार्ग पर रानीगंज थाने से बैंक की दूरी 12 किमी है। 30 वर्ष पूर्व स्थापित इस बैंक शाखा में बुधवार की रात 12 लाख 30 हजार दो सौ 51 रूपये की चोरी की घटना के पूर्व दो बार बैंक लूट की घटना घट चुकी है। तीन वर्ष पूर्व अपराध कर्मियों ने आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर 43 हजार आठ सौ 72 रूपये लूट लिये थे। जबकि इससे भी पूर्व अपराध कर्मियों ने पंद्रह हजार तीन सौ बारह रूपये पचास पैसे लूट की घटना को भी अंजाम दे चुके हैं।
सुरक्षा के दृष्टि से इस बैंक शाखा भवन में कई कमजोर पहलुओं का फायदा अपराध कर्मियों ने उठाया। बैंक भवन के पिछले खिड़की को तोड़कर हटाने के बाद दरवाजे में लगे तालों को तोड़ने में चोरों को मशक्कत नहीं करनी पड़ी। आराम से सेफ रूम में चले गये। और सेफ में रखे सारे रूपये को उड़ा लिये। ग्रामीणों ने सुरक्षा के मद्देनजर बैंक प्रबंधन से कड़े कदम उठाने की अपील की है।

0 comments:

Post a Comment