Wednesday, January 12, 2011

एफसीआई गोदाम में मजदूरों ने किया काम ठप

अररिया : बिहार एवं झारखंड प्रदेश एलाईड वरकर्स यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को एफसीआई गोदाम के मजदूरों ने एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया। मजदूरों ने काम को ठप रखते हुए गोदाम को बंद रखा। इस दौरान दर्जनों माल लदी कई गाड़ियां गोदाम पर पहुंची लेकिन मजदूरों ने न तो माल उतारा न ही लोड किया। हड़ताल का नेतृत्व कर रहे मजदूरों के सरदार कैलू यादव ने बताया कि वर्कर खून पसीना बहाकर बोरे को लोड अनलोड तो करते हैं। लेकिन उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल पाता है। सरदार ने बताया कि उनका संगठन पूर्व से ही मजदूरों को जीवन बीमा, नौकरी को स्थायी करने आदि की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वे लोग आगामी तीन फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। मौके पर उपस्थित मजदूरों में उमेश पासवान, मो. हसन, चंदन यादव, छोटू मंडल, जितेन्द्र यादव, गंगा यादव, शंकर पासवान, जितन यादव, डोमर पासवान, परवेज आलम, शंकर पासवान, मो. असलम, सहयोगी पूर्व वार्ड पार्षद अरूण कुमार साह सहित कई लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment