Wednesday, January 12, 2011

सुखाड़ राहत राशि को लेकर बीडीओ को घेरा

अररिया : प्रखंड अंतर्गत पंचायत अररिया बस्ती के सुखाड़ राहत राशि को ले शेष बचे दर्जनों पेंशनधारी महिला-पुरूष लाभुकों ने सहाय्य राशि के वितरण में मुखिया प्रतिनिधि द्वारा गड़बड़ी किये जाने को ले मंगलवार को बैरगाछी चौक पर बीडीओ नागेन्द्र पासवान का घेराव किया। घेराव कर रहे आक्रोशित पेंशनधारी कंपकपाती ठंड को देखते हुए पंचायत में हीं शिविर आयोजित कर राहत राशि का वितरण की मांग कर रहे थे। बीडीओ श्री पासवान द्वारा शेष बचे पेंशनधारियों को पंचायत में हीं शिविर लगाकर सहाय्य राशि के वितरण किये जाने के आश्वासन पर घेराव कर रहे लाभुक शांत हुए।
इधर, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने सहाय्य राशि वितरण में गड़बड़ी किये जाने के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।

0 comments:

Post a Comment