Thursday, January 13, 2011

अलाव ताप रही महिला सहित दो झुलसे

कुसियारगांव (अररिया) : ठंड के कारण बुधवार की संध्या अररिया आरएस वार्ड नं. तीन में घुरा (अलाव) में आग सेंक रही वीणा देवी झुलस कर बुरी तरह जख्मी हो गयी। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक डा. एसके सिंह ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया जाने की सलाह दी है। वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के खरैयाबस्ती में आग सेक रहे कलानंद यादव के 12 वर्षीय पुत्र विशेष यादव यादव बुरी तरह झुलस गया। घायलावस्था में अररिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डा. डीएमपी साह ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है।

0 comments:

Post a Comment