Wednesday, January 12, 2011

पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनी गुरू गोविंद सिंह जी की जयंती

फारबिसगंज(अररिया) : सिख समुदाय के दसवें गुरू गोविंद सिंह महाराज की जयंती फारबिसगंज के गुरूद्वारा में पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मंगलवार को आयोजित की गयी। गुरू गोविंद सिंह जी का जन्म बिहार के पटना साहिब में हुआ था और वे एक महान योद्धा होने के साथ साथ एक सुयोग्य कवि भी थे। और सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरू ग्रंथ साहब के रचना में उनका महत्वपूर्ण योगदान था।
इस अवसर पर गुरूद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी कमल सिंह की अगुवाई में विगत अड़तालीस घंटे से जारी अखंड पाठ के समापन के उपरांत आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में फारबिसगंज और बथनाहा सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के धरान, इटहरी, विराटनगर आदि स्थानों से उपस्थित सिख समुदाय के महिला, पुरूष एवं बच्चों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। गुरू गोविंद सिंह जयंती के मौके पर गुरूद्वारा में शबद कीर्तन, भजन आदि के पश्चात कड़ा प्रसाद और अटूट लंगर की भी व्यवस्था की गयी। जिसमें सिख समुदाय के लोगों के साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जयंती को ले गुरूद्वारे को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया।

0 comments:

Post a Comment