जोकीहाट(अररिया) : मनरेगा में मजदूरों के काम मांगने पर तुरंत रोजगार मुहैया कराने की गारंटी है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से जोकीहाट मनरेगा कार्यालय में ताला लटका है।
इस सिलसिले में पूछने पर जोकीहाट पीओ सुनील कुमार ने बताया कि वे अररिया प्रखंड में मनरेगा योजना की जांच में हैं। वहीं, कार्यालय के कर्मी छुट्टी पर हैं। उधर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायत के मजदूर कार्यालय में ताला लटक देख निराश घरों को लौट जाते है। मजदूरों का कहना है कि मनरेगा में काम करने से अच्छा है पंजाब, हरियाणा में काम करना। उधर ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा योजना में सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है। लेकिन न तो स्थल पर आधा भी काम हो पाता है और न ही मजदूरों का पलायन रूका है।
0 comments:
Post a Comment