Wednesday, January 12, 2011

प्रशिक्षण में महिला कर्मी दुर्घटना में जख्मी

फारबिसगंज(अररिया) :शीतलहरी व भीषण ठंड में महिला कर्मियों को देर शाम तक कार्य में लगाये जाने से उनकी जान पर बन आई है। सोमवार की शाम सीडीपीओ कार्यालय में प्रशिक्षण लेकर लौट रही आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका दुर्घटना की शिकार हुई आधा दर्जन से अधिक कर्मियों को अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। एक एलआरपी महिला की तथा प्रशिक्षक युवक प्रीतम कुमार का हाथ टूट गया। यह प्रशिक्षण दुलार रणनीति के तहत पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी गांवों की महिलाओं तक पहुंचाने के लिए यूनिसेफ तथा आइसीडी के संयुक्त तत्वावधान में दिया जा रहा है। ठंड के कारण महिलाएं प्रशिक्षण में भाग लेने किसी तरह तो पहुंच जाती है किंतु लौटने के क्रम में अंधेरा छा जाता है। इधर फारबिसगंज सीडीपीओ ए बरूआ ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद ही प्रशिक्षण के समय अथवा स्थान में परिवर्तन किया जा सकता है जिसका दुर्घटना के बाद भी फिलहाल निर्देश नहीं मिला है।

0 comments:

Post a Comment