Tuesday, January 11, 2011

ठंड से चार की मौत

सिकटी(अररिया) :प्रखंड क्षेत्र के मुरारीपुर पंचायत अंतर्गत पछियारी टोला में सोमवार को कड़ाके की ठंड से तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं कौआकोह पंचायत के पड़रिया गांव में एक महिला की मौत ठंड के कारण हो गयी।
जानकारी के अनुसार मुरारीपुर पंचायत के पछरिया टोले के उपन लाल पासवान(65 वर्ष),उचित लाल पासवान(68),संध्या देवी(52) पति महावीर चौधरी व कौआकोह पंचायत के पड़रिया गांव के आशा देवी(30) पति चंपा लाल मंडल की मौत कड़ाके की ठंड से हो गयी है। मुरारीपुर पंचायत के मुखिया नारायण सिंह ने बताया कि जोरदार पछिया हवा चलने के कारण उनके पंचायत में तीन लोग मर गये हैं। जबकि प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था जगह-जगह होनी थी, वह नहीं की गयी है।

0 comments:

Post a Comment