Thursday, January 13, 2011

शिविर लगाकर दी गई पेंशन राशि

सिकटी(अररिया) : प्रखंड में साठ वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनधारियों के बीच मुफ्त सहायता राशि योजना के तहत छह सौ रूपये नगद राशि का वितरण शिविर लगाकर प्रारंभ किया गया है। इस क्रम में रविवार को मुरारीपुर, आमगाछी एवं ठेंगापुर पंचायत के पेंशनधारियों को राशि वितरित की गयी। शिविर के बारे में बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि प्रखंड के कुल 5783 लाभुकों के लिए इस योजना मद में 34 लाख 89 हजार 8 सौ रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है जो शिविर लगाकर वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को भिड़भीड़ी, बोकंतरी एवं बेंगा, मंगलवार को बरदाहा, खोरागाछ एवं पड़रिया, बुधवार को डेढुआ, कौआकोह एवं मजरख तथा गुरूवार को कुचहा एवं दहगामा पंचायतों में सहायता राशि वितरण का शिविर निर्धारित किया गया है। निर्देशानुसार इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन के चार हजार सात सौ छह, विधवा पेंशन के 395, लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन के 517 तथा बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना के एक सौ चौसठ लाभुकों के बीच सहायता राशि वितरण किया जाना है। हर योजना मद में लाभुकों के लिए उम्र सीमा साठ वर्ष से अधिक होना जरूरी है।

0 comments:

Post a Comment