Thursday, January 13, 2011
सम्मान समारोह की सफलता को लेकर भाजपा की बैठक
फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में भाजपा नगर मंडल की बैठक नगर अध्यक्ष अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में आगामी 11 फरवरी को पटना में होने वाले कार्यकर्ता सम्मान समारोह की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समारोह में फारबिसगंज उक्त समारोह में फारबिसगंज नगर मंडल से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। इससे पूर्व पूर्णिया के विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए सभी ने घटना की निंदा की। बैठक में नगर के विभिन्न वार्डो के लिए प्रभारी की नियुक्ति भी की गयी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सह प्रभारी मो. नसीमउद्दीन, मुख्य पार्षद वीणा देवी, सत्यनारायण पासवान, जिप उपाध्यक्ष शंभु साह, प्रवीण कुमार, संजय सुराना, मोती खान, गोपाल सोनू, पंकज कुमार, रूपा चौधरी, उमेश भगत, संजय केसरी, कैलाश प्रसाद, कन्हैया लाल साह, अजय साह, मोहन दास, नीलिमा साह, नवल भगत, राकेश देव, प्रदीप कुमार साह, राजेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment