Thursday, January 13, 2011

विधायक ने बांटी वृद्धावस्था पेंशन की राशि


जोकीहाट(अररिया),निप्र: जोकीहाट विधायक सरफराज आलम ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को वृद्धापेंशन धारियों के बीच वृद्धापेंशन की राशि वितरित किया। राशि वितरण के दौरान विधायक श्री आलम ने कहा कि सरकार वृद्धों सहित विधवा महिला एवं समाज के सभी वर्गो के समुचित विकास पर ध्यान रख रही है। श्री आलम ने पेंशन वितरण के दौरान पेंशनधारियों को आगाह करते हुए कहा कि किसी भी बिचौलियों के चक्कर में आप नहीं पड़ेंगे। यह छह सौ की राशि का आप व्यक्तिगत तौर पर खर्च करेंगे। वितरण के दौरान प्रखंड प्रमुख मुर्शिदा बेगम, बीडीओ मो. सिकन्दर, विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, शमशाद आलम, एजाज खान, मुखिया रिजवानुल हक, पंसस अजय नंदन ठाकुर, मो. तालीब आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment