Tuesday, January 11, 2011

पूर्व मंत्री की प्रतिमा का अनावरण

फारबिसगंज/नरपतगंज : नरपतगंज स्थित सरला सत्यनारायण यादव महाविद्यालय परिसर में रविवार को समारोहपूर्वक विद्यालय के संस्थापक सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय सत्यनारायण यादव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। स्वतंत्रता सेनानी सह स्वर्गीय यादव के मित्र रामानंद सिंह ने समारोह में प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक देवयंती देवी ने कहा कि कालेज के विकास के लिए खासकर तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उनसे जहां तक हो सकेगा भरपूर सहयोग करेगी। वक्ताओं ने तकनीकी शिक्षा के लिए विधायक से सहयोग की मांग की थी। पूर्व सांसद सुकदेव पासवन ने स्वर्गीय यादव को सामाजिक कार्यो की चर्चा की तथा कहा कि राजनीति उन्हीं से सीखी। प्रतिमा अनावरण के समय महाविद्यालय सचिव सह पूर्व विधायक दयानंद यादव की आंखे भर आयी। कार्यक्रम को प्रिंस अशोक यादव, प्रो. सत्यनारायण यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भारतेंदु यादव, कुंज बिहारी यादव, लक्ष्मी यादव, महेन्द्र प्रताप यादव, भल्लू, कैप्टन ताहिर सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इससे पूर्व कालेज के छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। मंच संचालन डा. एमएल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य भुवनेश्वर यादव, गोविंद मिश्र, राजेश साह, मो. मोकीम, विजय यादव, जगदेव यादव, भवेश मिश्र, विद्यानंद साह, बबलू सिंह, परशुराम यादव, इस मौके पर विधायक विधायक दयानंद यादव, प्रो. मोती लाल शर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण प्र. यादव, प्र.नि. पदाधिकारी डा. योगेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष टीपी सिंह, अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण यादव, प्रभारी प्राचार्य भुवनेश्वर यादव, प्रो. सत्य नारायण सिंह, कमलेश्वरी राय, राजेश कुमार, कुलानंद यादव एवं इंजीनियर बबलू यादव, संतोष यादव एवं विन्देश्वरी यादव ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

0 comments:

Post a Comment