Tuesday, January 11, 2011

एसएसबी भर्ती परीक्षा: 41 सौ अभ्यर्थी दौड़ में चयनित

बथनाहा (अररिया) : गत पंद्रह दिसंबर से चले आ रहे एसएसबी भर्ती परीक्षा के लिये दौड़ प्रतियोगिता शनिवार को बथनाहा में संपन्न हुई। दौड़ प्रतियोगिता में 41 सौ अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है। वे सभी प्रतिभागी आगामी 11 जनवरी को लिखित परीक्षा में भाग लेंगे।
दौड़ प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद रिकू्रटमेंट बोर्ड के चेयर मेन महेश कुमार ने बताया कि बिहार में 1378 खाली पदों पर भर्ती किया जाना है। जिनमें सीमावर्ती क्षेत्र में 732 रिक्त पद हैं। उन्होंने बताया कि बथनाहा कैंप में 20 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त किये गये थे। उनमें 41 सौ अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा में उत्तीर्ण हुये। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुये आवेदकों की शारीरिक जांच परीक्षा आगामी 12 जनवरी को ली जायेगी।

0 comments:

Post a Comment