Tuesday, January 11, 2011

राहत शिविर में उमड़ी भीड़


अररिया : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय अररिया में शनिवार को शिविर आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के पेंशन धारियों को सूखा राहत के लिये 600 रु. प्रति लाभुक की दर से भुगतान किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को पंचायत शरणपुर, जमुआ, तरौना भोजपुर, साहसमल व किस्मत खवासपुर के पेंशन धारियों को उक्त लाभ दिया गया। इस अवसर पर बीडीओ नागेन्द्र पासवान, प्रधान सहायक सुभाष चन्द्र झा, मणि कुमार प्रदीप, कैलाश झा सहित संबंधित पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव आदि उपस्थित थेI

0 comments:

Post a Comment