Friday, January 14, 2011

पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण जरूरी: सरवणन


अररिया,  : 22 वें जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला पदाधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला परिसर में पांच वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम डीएम के पहल पर ही तमाम स्कूलों में किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर परिसर में दो आम, दो आंवला, एक अमरूद के पेड़ स्कूल के छात्र-छात्राओं के नाम पर लगाये। इस मौके पर डीएम श्री सरवणन ने उमवि रहिका टोला तथा प्रावि भगत टोला के पांच-पांच छात्राओं को पोशाक की राशि भी प्रदान की। डीएम ने इस मौके पर छात्रों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक-एक पेड़ लगाना ही लाभकारी सिद्ध होगा। इस अवसर पर डीएसई अहसन, एसडीईओ चंद्रशेखर शर्मा, बीईओ डा. बैजू झा, उमवि के प्रअरामचंद्र सिंह, प्रावि एचएम बिन्दुलता कुमारी, शिक्षक शैलेन्द्र राय, अफसाना प्रवीण, त्रिलोचन त्रिलोक समेत दर्जनों स्कूल छात्र-छात्रा व अभिभावक मौजूद थे

0 comments:

Post a Comment