Wednesday, January 12, 2011

भागवत कथा आयोजन को ले कमेटी का गठन

अररिया : आगामी फरवरी माह में होने जा रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर मंगलवार को सहारा भवन में बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के बिहार झारखंड प्रभारी यादवेन्दु स्वामी ने की।
आयोजन की सफलता को लेकर बैठक में सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में अध्यक्ष पद पर महावीर प्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय कु. सिंह, सचिव अरूण शर्मा, उपसचिव मोती लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, एवं उप कोषाध्यक्ष कपिल देवानंद मनोनीत किये गये।
इस अवसर पर कई अन्य प्रस्तावों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। बैठक में पूर्व नप चेयरमेन विजय कुमार मिश्र, विरेन्द्र मिश्र, स्वामी धनंजय, ओमप्रकाश भगत, अनिल आचार्य, मोहन पंडित, पवन अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, जय प्रकाश पासवान, आलोक वर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment