Thursday, January 13, 2011

रेणुजी की कलम की ताकत थी लतिका : देवयंती

रेणुग्राम (अररिया) : प्रसिद्ध कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की तीसरी पत्‍‌नी लतिका रेणु के निधन की खबर पूरे जिले में जगल की आग की तरह फैल गयी। घने कुहासे के बावजूद बड़ी संख्या में परिजन व शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंचना शुरु हो गये। दिवंगत लतिका जी के अंतिम दर्शन व निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
इस मौके पर नरपतगंज की विधायक देवयंती यादव ने हिंगना औराही पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी तथा लतिका जी की मौत पर सवेदना व्यक्त की। उन्होंने लतिका को एक महान महिला बताते हुए कहा कि उनकी मृत्यु से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है। वे रेणु जी की कलम के पीछे की ताकत थी।
वहीं, जदयु के जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा व युवा जदयु जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि लतिका जी का पूरा जीवन प्रेरणाप्रद रहा। उनके निधन से हुई क्षति की भरपाई कभी नहीं हो सकेगी। लोक अभियोजक कृत्यानंद विश्वास ने लतिका जी के निधन पर संवेदना जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लतिका रेणु की मौत पर संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व मुखिया कमाल उद्दीन, अविनाश आनंद, सुमन कुमार, दिलीप कुंवर, तरुण कुमार, कृत्यानंद मंडल, राजीव रंजन, मो.अरशद, अशोक मंडल, यशपाल विश्वास, मनोज झा, रघुबीर विश्वास, जदयु नेता नौशाद आलम आदि शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment