Wednesday, January 12, 2011

सूखा राहत: 4070 लाभुकों के बीच 24.41 लाख वितरित

अररिया : अररिया प्रखंड में सुखाड़ राहत के तहत वृद्धावस्था पेंशन धारियों के बीच दिये जा रहे लाभ के दूसरे दिन तक 4070 लाभुकों के बीच 24 लाख 41 हजार रुपये वितरित की गयी। वितरण के प्रथम दिन पांच पंचायतों के 2354 लाभुकों के बीच 14 लाख 12 हजार चार सौ रुपये बांटी गयी जबकि दूसरे दिन 1716 लाभुकों में 10 लाख 29 हजार 6 सौ रुपये का वितरण किया गया।
वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान ने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 13 जनवरी तक निर्धारित है। जिस पंचायत के लाभुकों को लाभ नहीं मिल पाया हैं उन्हें अगली तिथि को राशि वितरण की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment