Friday, January 14, 2011
अपना मिशन पूरा कर चली गई लतिकाजी
रेणुग्राम (अररिया) : लतिका जी अपना मिशन पुरा कर चली गई। पिता जी को शिखर तक पहुंचाने में उनकी भूमिका जगजाहिर है। उक्त बातें स्व. रेणु के पुत्र सह भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने लतिका रेणु के अंतिम संस्कार के मौके पर औराही में कही। उन्होंने कहा कि वे माता के रूप में ममता की प्रतिमूर्ति थी। वे तेरह माह के लिए गांव आई तो सिर्फ मेरे लिए..। वे नम आंखों से कहते हैं कि मुझे भाजपा का टिकट मिला और मैं विधायक बना उसी के आर्शीवाद से। माता जी का नाम अमर रहे इसके लिए कुछ अच्छा करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment