Friday, January 14, 2011

... और रो पड़े परमेश्वर धानुक

रेणुग्राम (अररिया) : कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की पत्‍‌नी लतिका रेणु के अंतिम संस्कार के मौके पर पहुंचे रेणु के निकट सहयोगी सह मैला आंचल के एक मात्र जीवित पात्र परमेश्वर धानुक फफक कर रो पड़े। उन्होंने रेणु के संग गुजारी अपनी यादों को नम आंखों से उपस्थित भीड़ को बताया। उन्होंने बताया कि लतिकाजी सदैव रेणुजी को संघर्ष करने की प्रेरणा देते थे। अपनी यादों को बताते हुए उन्होंने कहा कि सन 74 के आंदोलन में लतिकाजी ने लोगों को प्रेरणा प्रदान की।

0 comments:

Post a Comment