Thursday, January 13, 2011

सैकड़ों गरीब लाल कार्ड से वंचित

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में समाज के अंतिम पंक्ति के हजारों लोग आज भी लाल और पीले कार्ड से वंचित हैं। इस कारण सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी गरीबों को सस्ते दर पर अनाज मुहैया कराने की घोषणा की यहां धज्जियां उड़ती नजर आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर के सभी 25 वार्डो में व्यापक सर्वेक्षण कराकर लाल कार्ड से वंचित लोगों की सूची तैयार कर एवं सभी विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर अनुमंडल प्रशासन को भेज दी गयी थी। लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद अनुमंडल प्रशासन ने उक्त सूची का निष्पादन नहीं किया। जिस कारण लाल व पीले कार्ड से वंचित लोगों में काफी आक्रोश है।
इस संबंध में पूछे जाने पर उपमुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि विहित प्रपत्रों के निष्पादन के लिए नप प्रशासन द्वारा कई पत्र अनुमंडल प्रशासन को भेजा गया। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जबकि इस सिलसिले में प्रतिदिन कार्ड से वंचित लोग नप कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment