Thursday, January 13, 2011
सीआई व कर्मचारी से सीओ ने पूछा स्पष्टीकरण
जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट अंचल निरीक्षक सह महलगांव के हल्का कर्मचारी जगदीश यादव के विरूद्ध बड़े पैमाने पर लगान वसूली, दाखिल खारिज आदि कार्यो में शिकायत भू-धारियों के द्वारा की गयी थी। परिणाम स्वरूप जोकीहाट सीओ अबुल हुसैन ने शिकायत को लेकर अंचल निरीक्षक सह हल्का कर्मचारी जगदीश यादव एवं एक अन्य हल्का कर्मी रेणु चौरसिया को स्पष्टीकरण पूछा है। सीओ अबुल हुसैन ने बताया कि जोकीहाट में कुल नौ हलकों में केवल चार राजस्व कर्मी कार्यरत हैं। जिसमें रेणु चौरसिया को अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। श्रीमती चौरसिया पिछले पंद्रह दिनों से बगैर सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित है। गौरतलब है कि मात्र तीन हल्का कर्मचारी के भरोसे पूरा अंचल का कार्य चल रहा है। जिससे समय पर लोगों का काम भी नहीं हो पाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment