अररिया : नगर थाना क्षेत्र के डम्हैली कलवर्ट के पास सोमवार की देर संध्या रामपुर मोहन अपना घर लौट मौटर साइकिल सवार मो. शाकिर को अपराधियों ने तलवार मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस घटना में चालक बाल-बाल बच गये। घटना के बाद जख्मी को चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया है। पुलिस घायल के बयान पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
घटना के संबंध में बतया कि वह अपने एक अन्य सहयोगी योगेन्द्र यादव के साथ अररिया आया था। संध्या के करीब साढ़े छह बजे जब दोनों व्यक्ति अपने-अपने घर लौट रहे थे। कलवर्ट के समीप पूर्व से घात लगाये तीन चार अपराधियों ने तलवार से वार कर दिया। तलवार के वार में उनका हाथ बुरी तरह कट गया। हाथ में तलवार लगते ही उनके सहयोगी गाड़ी लेकर भाग निकला। तब तक हो हल्ला सुनकर आस-पास के बस्ती के लोग वहां दौड़ कर पहुंचे तो अपराधी भाग निकला।
पुलिस के अनुसार इस घटना के पीछे कहीं न कहीं आपसी विवाद की बू आ रही है। जल्द ही इस मामले के सुलझा लिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment