Thursday, January 13, 2011
स्वामी विवेकानंद की मनायी गयी जयंती
बथनाहा(अररिया) : भारत के महान युग पुरूष स्वामी विवेकानंद जी का जयंती बथनाहा स्थित आईएचएचएस एकेडमी में धूमधाम के साथ समारोह पूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का भ्ीा आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फारबिसगंज के प्रख्यात साहित्यकार प्रो. कमला प्र.बेखबर एवं श्री मोती लाल शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया तथा स्वामी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया। मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके बताये मार्ग पर अनुशरण कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य एके साह द्वारा आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र दीपक द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं शिक्षक के अलावा भरी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment