Thursday, January 13, 2011
अवैध मिट्टी कटाई से ग्रिड सब स्टेशन पर खतरा
फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज पावर ग्रिड से नेपाल को जाने वाली विद्युत आपूर्ति कभी भी ठप हो सकती है। इतना ही नहीं जिला भर में हो रहे विद्युत आपूर्ति भी खतरे में पड़ सकती है। दरअसल फारबिसगंज स्थित विद्युत संचरण अवर प्रमंडल पावर ग्रिड सब स्टेशन में हाई वोल्टेज तार को थाम रखे विद्युत टावर के बगल से पिछले कई माह से असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार अवैध तरीके से मिट्टी काट कर ले जाया जा रहा है। यहीं पर इस 122/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन की चहारदीवारी पर ही खतरा उत्पन्न हो गया है। विद्युत टावर को फाउंडेशन तथा चहारदीवारी मिट्टी कटाई की जद में आ गया है। मिट्टी कटाई के कारण यदि टावर गिर गया तो भीषण दुर्घटना के साथ विद्युत आपूर्ति ठप हो सकती है। मामले को लेकर ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार के द्वारा फारबिसगंज एसडीओ सहित स्थानीय थाना को एक आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि अवैध तरीके से हो रहे मिट्टी कटाई से टावर फाउंडेशन और दीवाल पर खतरा उत्पन्न हो गया है। समीप स्थित फोर लेन सड़क तथा ग्रिड की चहारदीवारी के बीच टावर फाउंडेशन का कार्य किया गया है जहां से एनएच 57 फोरलेन के ऊपर से हाई वोल्टेज विद्युत तार गुजर रहा है। इधर एसडीओ जीडी सिंह ने भी थाना को अग्रसारित आवेदन में लिखा है कि विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकता है। इसलिए पुलिस को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment