Thursday, January 13, 2011
घोषणाओं तक सीमित जिला जजशिप की स्थापना
अररिया : जिला का दर्जा मिले भले ही 21 वर्ष बीत गया हो लेकिन आज तक यहां न तो जिला जज की स्थापना हुई और न ही उनके लिए आवास व कोर्ट बन पाया। जबकि इसकी मांग को लेकर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि कई बार पटना जाकर जिला जज पद स्थापन के मुद्दे रख आये पर हरेक बार आश्वासन का झुनझुना थमा दिया गया। कुछ माह पूर्व नोटिफिकेशन का आदेश भी हुआ लेकिन सभी घोषणाओं तक सीमित रह गया। आज भी जिले के लोगों को अपनी अर्जी दायर करने के लिए पूर्णिया जाना पड़ता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment