Thursday, January 13, 2011
शिविर में पेंशनधारियों के बीच राशि वितरित
भरगामा अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में साठ वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनधारियों के बीच मुफ्त सहायता राशि योजना के तहत गुरूवार को छह सौ रूपये प्रति व्यक्ति नगद राशि का वितरण किया गया। जानकारी अनुसार प्रखंड के तीन पंचायतों में खजुरी 218, पैकपार 287, रामपुर आदि 308, भरगामा 316 पेंशनधारियों के बीच शिविर लगाकर वृद्धा, विकलांग, विधवाओं के बीच छह सौ रूपये प्रति लाभुक वितरण किया गया है। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला ने कहा कि प्रखंड में पेंशनधारियों के लिए कुल 61 लाख रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। जो शिविर लगाकर विगत 8 जनवरी से वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रखंड में वृद्धा पेंशनधारी 6822 विधवा पेंशन धारी 3322 एवं विकलांग पेंशनधारी 74 के कुल 10 हजार दो सौ 18 पेंशनधारियों के बीच सहायता राशि वितरण करना है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment