अररिया : जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सौ से अधिक लड़के व लड़कियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएसई अहसन ने किया।
नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में आठ सौ मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान रवि महतो, द्वितीय बबलू सोरेन तथा तृतीय स्थान पर मो. फारुक रहे। जबकि लड़कियों में प्रथम स्थान पर हसीना खातून, अर्चना कुमारी द्वितीय एवं तृतीय स्थान असमती आरा ने प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हसीना खातून, द्वितीय रिंकी कुमारी एवं तृतीय स्थान गुड्डी कुमारी ने प्राप्त किया। इसी तरह गोला फेंक, उंची कूद, लंबी कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इस अवसर पर डीएसए सचिव मासुम रेजा, आबिद हुसैन अंसारी, पी. घटक, विवेकानंद, रवि श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment