जोगबनी(अररिया) : जन वितरण प्रणाली के डीलरों द्वारा बीपीएल योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला 2010 में अमौना पंचायत के दीपौल का है। जहां पूरे साल में मात्र दो बार बीपीएल धारकों को योजना का अनाज मिला वो भी कटौती कर।
प्राप्त जानकारी अनुसार अमौना पंचायत के दीपौल वार्ड संख्या 09 और दस के बीपीएल धारक जन वितरण प्रणाली के डीलर मनमानी से परेशान हो रहे हैं। क्योंकि इन डीलरों द्वारा योजना के अनाज का या तो उठाव नहीं हुआ या फिर घालमेल कर लिया गया। इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष नशीम गोपाल ने कहा कि पहले इन वार्डो के बीपीएल धारकों का डीलर अशोक सिंह था, जो हर माह अनाज दिया करता था। लेकिन उसके बाद इन लोगों को ताराचंद दास और दयानंद मंडल में जोड़ दिया गया। तबसे यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिस कारण योजना का लाभ इन डीलरों के मनमानी और उदासीनता क कारण वंचित हो रहा है। इस संबंध में बीपीएल धारक मो. खलील, मो. इलियास और मो. सज्जाद सति दर्जनों धारकों ने अपना कूपन दिखाते हुए कहा कि सरकार के इस योजना का क्या फायदा जब डीलर अनाज ही नहीं देता। लोगों ने आवेदन दे जिला पदाधिकारी से इन प्राक्कलन की जांच कर दोषी डीलरों पर कार्रवाई की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment